उन्नाव: पुरवा विधानसभा से बीजेपी विधायक अनिल सिंह (BJP MLA Anil Singh from Purva Assembly Unnao) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे उन्नाव के विकास भवन सभागार में सभी अधिकारियों को फटकारते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अनिल सिंह ने कहा कि मेरे आते ही सभी अधिकारी खड़े हों नहीं तो वे लिखा पढ़ी कर देंगे.
उन्नाव में स्थित पुरवा विधानसभा में अनिल सिंह पहले बसपा से विधायक चुने गए थे. अब अनिल सिंह बीजेपी से दोबारा उसी विधानसभा से विधायक चुने गए हैं. अनिल सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है. इसमें वे अधिकारियों को डांटते हुए कह रहे हैं कि जब अनिल सिंह सभागार में आया करें तो सभी अधिकारी खड़े हो जाया करें, यह सुनकर सभी अधिकारी खड़े भी हो गए. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कुछ कार्यकर्ता जय हो जय हो के नारे लगा रहे हैं.