उन्नाव:जिले के असोहा थाना क्षेत्र में स्थित सरवन खेड़ा गांव में डीजे पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. वहीं बार बालाओं के डांस को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) की जमकर धज्जियां उड़ाते रहे. वहीं पुलिस अनजान बनी रही. अभी तक पुलिस ने डांस आयोजकों पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है.
कोविड की धज्जियां उड़ाती रही भीड़
असोहा थाना क्षेत्र के सरवन खेड़ा गांव में एक फैमिली फंक्शन में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. बार बालाओं के ठुमके देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर डांस का मजा ले रहे थे. वही बार बालाओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा लोगों में किसी प्रकार का कोरोना का भय नहीं दिख रहा है और न ही किसी के चेहरे पर मास्क है.
बार बालाओं के ठुमकों ने नाइट कर्फ्यू किया तार-तार डीजे पर नाचती रहीं बार बालाएं सोती रही पुलिस
वहीं असोहा थाना क्षेत्र के सरवन खेड़ा गांव में जहां बार बालाएं पूरी रात डीजे पर थिरकती रहीं. वहीं असोहा पुलिस कुंभकरण की नींद में सोती रही. पुलिस के द्वारा अभी तक डांस आयोजकों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. असोहा थाना इंचार्ज ने बताया कि उन्होंने चौकी इंचार्ज को बोला है अभी वह अपने क्षेत्र से बाहर हैं.
इसे भी पढ़ें-डीजे पर बजा '22 में आएंगे अखिलेश', जमकर हुआ बवाल
कोरोना का बिल्कुल खौफ नहीं
जहां उन्नाव में एक के बाद एक बार बालाओं के डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे में उन्नाव पुलिस पर कोविड-19 के नियमों का पालन कराने की सजगता साफ दिख रही है. कोविड-19 नियमों का पालन कराने के लिए उन्नाव पुलिस कितनी सक्रिय है, अभी कुछ दिन पहले एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें भी भीड़ ने जमकर कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई थी. उस वीडियो में भी बार बालाओं ने जमकर डांस किया था.