उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू को ताक पर रख बार बालाओं ने लगाए ठुमके

उन्नाव में कोरोना कर्फ्यू की पाबंदी में बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने 12 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है.

unnao news  unnao latest news  unnao dance party viral video  Violation of corona curfew in unnao  corona curfew  उन्नाव खबर  उन्नाव न्यूज  बार बालाओं के डांस का वायरल वीडियो  कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन  कोरोना कर्फ्यू  कोरोना गाइडलाइंस
डांस पार्टी का आयोजन.

By

Published : Jun 3, 2021, 5:17 PM IST

उन्नावः जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के मैकुआ खेड़ा गांव में पवन कुमार यादव के घर पर बुधवार रात एक मांगलिक कार्यक्रम था. इस दौरान बार बालाओं के डांस का प्रोग्राम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में रिश्तेदारों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हुई. कोरोना कर्फ्यू के बीच बालाओं के ठुमकों को देखने को भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ ने बिना मास्क के कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई.

डांस पार्टी का आयोजन.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर डांस और भीड़ का वीडियो वायरल होने पर उन्नाव एसपी आनंद कुलकर्णी ने संज्ञान लिया और अचलगंज थाना पुलिस को कारवाई के लिए आदेश दिए. पुलिस ने छापेमारी कर डीजे साउंड मशीन को कब्जे में ले लिया है. वहीं आयोजन पवन कुमार यादव समेत 12 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ Covid-19 की गाइडलाइंस उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है. सीओ बीघापुर ने बताया कि Covid-19 गाइडलाइंल उल्लंघन के तहत मुकदमा किया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ठुमके पर लगा 'महामारी एक्ट', देखें सपा नेता का डांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details