उन्नाव: जिले की बांगरमऊ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन भाजपा के प्रत्याशी श्रीकांत कटियार ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं इस नामांकन दाखिल के समय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग व आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई. इसको लेकर उन्नाव प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग व आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने के कारण मुकदमा दर्ज कराया है.
बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में उड़ीं नियमों की धज्जियां, मुकदमा दर्ज - उन्नाव ताजा खबर
यूपी के उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत कटियार ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग व आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई. इसको लेकर उन्नाव प्रशासन ने भाजपा प्रत्याशी सहित 15 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.
नामांकन के दौरान हुई कार्रवाई
भाजपा के प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के नामांकन के दौरान जनपद के समस्त विधायक व सांसद साक्षी महाराज ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस दौरान नामांकन के समय चुनाव आयोग की गाइडलाइन के तहत प्रतिबंधित क्षेत्र में आने से मना करने के बावजूद भाजपा के विधायक और कई कार्यकर्ता प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस आए. इससे सोशल डिस्टेंसिंग व चुनाव आचार संहिता के नियम का दुरुपयोग हुआ. इसका संज्ञान में लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीकांत कटियार सहित 15 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.
कई धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
सोशल डिस्टेंसिंग व चुनाव आयोग कि गाइडलाइन के तहत श्रीकांत कटियार सहित 15 अन्य लोगों पर आईपीसी की धारा 188,269 व 270 तथा 171 च के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.