उन्नाव: जिले की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव हो रहा है. यहां बांगरमऊ के आदर्श पोलिंग बूथ पर आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
बांगरमऊ उपचुनाव 2020: मतदान स्थल पर आचार संहिता का उल्लंघन - बांगरमऊ उपचुनाव 2020
उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हो रहे मतदान के बाहर आदर्श पोलिंग बूथ पर आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बीजेपी कार्यकर्ता प्रचार सामग्री लेकर बूथ के बाहर बैठे हैं.
बांगरमऊ उपचुनाव 2020
बीजेपी प्रत्याशी की प्रचार सामग्री बूथ के बाहर लगी है. बैनर, पोस्टर, टोपी और झोला लेकर कार्यकर्ता बैठे हैं और आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस प्रत्याशी की बेटी ने विरोध किया. उनका कहना है कि जब पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस वालों ने कहा कि यह हमारी ड्यूटी नहीं है.