उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजान V/S हनुमान चालीसा : हिन्दू जागरण मंच ने कहा-लाउडस्पीकर से मंदिरों में बजेगी 5 बार हनुमान चालीसा - उन्नाव की खबरें

उन्नाव जिले में हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने बताया कि उन्नाव में आवास विकास स्थित मंदिर में लाउडस्पीकर बंधवा दिए गए हैं. दिन में 5 बार हनुमान चालीसा अजान के समय इस पर बजाई जाएगी.

etv bharat
अजान V/S हनुमान चालीसा

By

Published : Apr 19, 2022, 8:15 PM IST

उन्नाव : देश के अलग-अलग हिस्सों में अजान V/S हनुमान चालीसा विवाद जोर पकड़ता जा रहा है. जिले में आवास विकास स्थित मंदिर में लाउडस्पीकर बंधवा दिए गए हैं. दिन में 5 बार हनुमान चालीसा अजान के समय बजाई जाएगी. हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने बताया कि उन्नाव में आवास विकास स्थित मंदिर में लाउडस्पीकर बंधवा दिए गए हैं.

हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी

दिन में 5 बार हनुमान चालीसा अजान के समय बजाई जाएगी. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता एकतरफा नहीं होनी चाहिए. गैर मुस्लिम बहुसंख्यक समाज आखिर क्यों मस्जिदों से अजान सुने जिसमें अल्लाह को ही सिर्फ पूज्य बताया जाता है. ये कहीं न कही हिंदुओं की धार्मिक स्वतंत्रता का हनन है. साथ ही लाउडस्पीकर कोई इस्लाम का हिस्सा नहीं है. ये तो कुछ दशक पहले का अविष्कार है. कोर्ट के आदेश के बावजूद मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरे हैं. प्रशासन कोर्ट के आदेश को लागू नहीं करवा पा रहा है. इसलिए हिन्दू जागरण मंच भी मंदिरों से 5 बार हनुमान चालीसा बजवाएगा. ये जनपद के हर मंदिर तक हिंदू समाज द्वारा शुरू किया जाएगा.

अजान V/S हनुमान चालीसा

पढ़ेंः AMU में छात्र फरीद ने किया हनुमान चालीसा के साथ गायत्री मंत्र का पाठ

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में त्रिकाल संध्योपासना की परंपरा रही है. लेकिन हिंदू कभी अपने पूजापाठ से दूसरों की शांति भंग नहीं करते. दिन में 5 बार अजान सुनने को उन्हें बाध्य नहीं किया जा सकता. इसलिए 5 बार हनुमान चालीसा बजने से हिंदू समाज को ईश्वर से एकाकार होने में मदद मिलेगी. इसलिए ये पहल हिंदू जागरण मंच कर रहा है. इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी, मंत्री अखिल मिश्रा, राहुल द्विवेदी, सतीश द्विवेदी आचार्य सहित आधा सैकड़ों लोगों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details