उन्नाव : देश के अलग-अलग हिस्सों में अजान V/S हनुमान चालीसा विवाद जोर पकड़ता जा रहा है. जिले में आवास विकास स्थित मंदिर में लाउडस्पीकर बंधवा दिए गए हैं. दिन में 5 बार हनुमान चालीसा अजान के समय बजाई जाएगी. हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने बताया कि उन्नाव में आवास विकास स्थित मंदिर में लाउडस्पीकर बंधवा दिए गए हैं.
दिन में 5 बार हनुमान चालीसा अजान के समय बजाई जाएगी. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता एकतरफा नहीं होनी चाहिए. गैर मुस्लिम बहुसंख्यक समाज आखिर क्यों मस्जिदों से अजान सुने जिसमें अल्लाह को ही सिर्फ पूज्य बताया जाता है. ये कहीं न कही हिंदुओं की धार्मिक स्वतंत्रता का हनन है. साथ ही लाउडस्पीकर कोई इस्लाम का हिस्सा नहीं है. ये तो कुछ दशक पहले का अविष्कार है. कोर्ट के आदेश के बावजूद मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरे हैं. प्रशासन कोर्ट के आदेश को लागू नहीं करवा पा रहा है. इसलिए हिन्दू जागरण मंच भी मंदिरों से 5 बार हनुमान चालीसा बजवाएगा. ये जनपद के हर मंदिर तक हिंदू समाज द्वारा शुरू किया जाएगा.