उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: कोटेदार की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने डीएम को दिया प्रार्थना पत्र - दबंगई

यूपी के उन्नाव में कोटेदार के लाभार्थियों को राशन न देने का मामला सामने आया है. जहां ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कोटेदार की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

ग्रामीण

By

Published : Aug 30, 2019, 9:29 AM IST

उन्नाव: जिले में कोटेदारों की मनमानी और दबंगई आम होती जा रही हैं. कोटेदार मनमानी तरीके से राशन बांट रहे हैं. ऐसा ही एक मामला औरास ब्लॉक में स्थित सैदापुर गांव का सामने आया है. जहां लाभार्थियों ने कोटेदार पर गाली देकर बात करने का और राशन न देने का आरोप लगाया है. जिसके खिलाफ लाभार्थियों ने जिलाधिकारी से कोटेदार की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

ग्रामीणों ने डीएम से की कोटेदार की शिकायत.

पढ़ें: पुलिस ने की जनता से अपील, बच्चा चोरी की अफवाहों पर न दें ध्यान

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले के औरास ब्लॉक में स्थित सैदापुर गांव का मामला.
  • गांव के लाभार्थियों ने कोटेदार पर गाली देकर बात करने का और राशन न देने का आरोप लगाया है.
  • कोटेदार की दबंगई से परेशान होकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कोटेदार की शिकायत की है.

ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार का भाई प्रधान है और वो अपनी मनमर्जी से राशन वितरित करता है. वहीं गांव में जो लाभार्थी हैं उनको राशन नहीं देता है और वो जब वह राशन लेने जाते हैं, तो उनको गाली देकर मारने की धमकी देते हुए भगा देता है. ग्रामीणों ने तहसील दिवस में भी कोटेदार की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और जो भी अधिकारी जांच के लिए जाता है, वह बैरंग ही लौट जाता है और कोटेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता. जिससे वह अपनी मनमर्जी और दबंगई लगातार करता आ रहा है, जिससे परेशान होकर आज सभी ग्रामीण उन्नाव के जिलाधिकारी से कोटेदार की शिकायत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details