उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानवरों से परेशान ग्रामीणों ने घेरा जिलाधिकारी ऑफिस, सौंपा ज्ञापन - उन्नाव समाचार

उन्नाव में भारतीय मजदूर किसान यूनियन राष्ट्रवादी की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र दिया. इस दौरान महिला और पुरुषों ने दावा किया कि उन्हें न तो राशन मिल रहा है और न ही किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ दिया जा रहा है.

अन्ना जानवरों से परेशान किसान
अन्ना जानवरों से परेशान किसान

By

Published : Feb 15, 2021, 2:19 PM IST

उन्नाव : जिले में भारतीय मजदूर किसान यूनियन राष्ट्रवादी की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नगर मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र दिया. इस दौरान महिला और पुरुषों ने दावा किया कि उन्हें न तो राशन मिल रहा है और न ही किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ दिया जा रहा है. साथ ही उन लोगों ने बताया कि अन्ना जानवर उनकी फसल को नष्ट कर रहे हैं. इससे वह लोग परेशान हैं.

अन्ना जानवरों से परेशान किसान

सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने उन्नाव के नगर मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि अन्ना जानवरों से उनकी फसल को बचाया जाए. अन्ना जानवर फसलों को तेजी से नष्ट कर रहे हैं.

नाम के लिए है गोशाला

सिटी मजिस्ट्रेट को इन किसानों ने बताया कि उनके गांव के आसपास बनी गोशाला सिर्फ दिखावे के लिए है. गोशाला से अधिक जानवर बाहर किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं. गोशाला के कर्मचारी अन्ना जानवरों को पकड़कर नहीं रख रहे हैं. इससे किसानों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा यदि किसान जानवरों को गोशालाओं में बंद करते हैं तो वहां पर कार्यरत कर्मचारी उन्हें छोड़ देते हैं.

राशन से महरूम ग्रामीण

ईटीवी भारत से बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां मूलभूत आवश्यकताओं तक की पूर्ति नहीं हो पा रही है. उन्हें राशन तक नहीं मिल रहा है. न ही किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details