उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: किसान की मौत पर ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस ने भांजी लाठियां - किसान की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में किसान की मौत पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि फाइलेरिया की दवा खाने से किसान की मौत हुई है.

Etv Bharat
ग्रामीणों के अनुसार, फाइलेरिया की दवा खाने से किसान की मौत हुई है.

By

Published : Dec 10, 2019, 7:36 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 7:50 PM IST

उन्नाव: जिले में मंगलवार को एक किसान की मौत पर जमकर हंगामा हुआ. ग्रामीणों का आरोप है कि फाइलेरिया की दवा खाने से किसान विजय बहादुर की मौत हुई है. ग्रामीणों ने उन्नाव-पुरवा मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. ग्रामीण शांत नहीं हुए तो पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दीं.

जानकारी देते अपर जिलाधिकारी.
  • पुरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक किसान विजय बहादुर की अचानक तबीयत बिगड़ गई.
  • अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.
  • परिजनों ने फाइलेरिया की दवा खाने से मौत की वजह बताकर शव को रखकर जाम लगा दिया.
  • जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करना चाहा, लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.
  • पुलिस ने अन्य थानों की फोर्स बुलाकर ग्रामीणों पर लाठीचार्ज कर दिया.
  • लाठीचार्ज के मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी तरह से इनकार कर दिया है.

अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि उन्नाव में अब तक 22 लाख से अधिक लोगों ने फाइलेरिया की दवा खाई है. दवाई से मौत होने की बात पूरी तरह बेबुनियाद है.

Last Updated : Dec 10, 2019, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details