उन्नाव: जिले में 12 जुलाई को हुई युवती की हत्या के मामले में गुरुवार को घटनास्थल से खून से लथपथ एक कपड़ा मिला. कपड़ा मिलने और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने थाने में प्रदर्शन किया. नाराज ग्रामीणों ने कार्रवाई और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
नाराज लोगों ने एक युवक पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया, लेकिन उसकी गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई. वहीं पूरे मामले में सीओ सफीपुर ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. सीओ सफीपुर एमपी शर्मा ने कहा कि जिस युवक पर मृतका के परिजन आरोप लगा रहे हैं, उसकी संलिप्तता नहीं मिली है.
12 जुलाई को माखी थाना क्षेत्र में प्रेमी ने खेत में प्रेमिका के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. युवती के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. लगातार विरोध करने पर प्रेमी ने युवती के सिर पर चापड़ से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस ने संदीप नाम के इस प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.