उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: कोटेदार की मनमानी पर ग्रामीणों ने किया डीएम ऑफिस का घेराव - उन्नाव में कोटेदार की मनमानी

उत्तर प्रदेश में उन्नाव के सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक देवारा कला गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ डीएम को शिकायती पत्र दिया. जिसको संज्ञान में लेते हुए डीएम ने डिस्टिक सप्लाई ऑफिसर को निर्देशित किया है.

ग्रामीणों ने किया जिलाधिकारी ऑफिस का घेराव.

By

Published : Aug 19, 2019, 2:54 PM IST

उन्नाव:सरोसी ब्लाक में स्थित देवारा कला गांव के ग्रामीण जो कई साल से कोटेदार की मनमानी से परेशान थे, सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर पहले ग्राम प्रधान का घर घेरा, उसके बाद ग्राम प्रधान के साथ जिलाधिकारी के ऑफिस का भी घेराव किया. वहीं ग्राम प्रधान का आरोप है कि कोटेदार अपने मनमाने तरीके से राशन वितरित करता है. मर्जी आती है जिसको देता है, मर्जी आती है जिसको नहीं देता है. इससे आहत होकर हम लोग यहां पर शिकायती पत्र लेकर आए हैं.

ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस का किया घेराव.

पढ़ें: एयरपोर्ट परिसर में किसानों ने ट्रैक्टर चलाकर किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने किया ग्राम प्रधान के घर का घेराव

  • आज उन्नाव के जिलाधिकारी ऑफिस में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे
  • महिलाएं व पुरुष ने जिलाधिकारी के ऑफिस को घेर लिया और कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे
  • प्रदर्शन करते हुए अपर जिला अधिकारी को कोटेदार के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की.

करीब 4- 5 साल से कोटेदार अपने मनमानी तरीके से राशन देता है कभी नहीं देता है. वह अंगूठा तो लगवा लेता है लेकिन राशन नहीं देता है. इससे परेशान होकर हम लोग आज यहां शिकायत करने आए हैं. जब कोटेदार से राशन लेने जाओ तो वह रिश्वत लेता है और कहता है कि जाओ जहां शिकायत करनी हो करो हम राशन नहीं देंगे.
-ग्रामीण


कोटेदार की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने आज सुबह मेरे घर का घेराव कर लिया. हम लोगों ने अपर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
-राजेन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान

सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक देवारा कला गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है. इसको संज्ञान में लेते हुए डिस्टिक सप्लाई ऑफिसर को निर्देशित किया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-राकेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, उन्नाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details