उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: परेशान किसानों ने आवारा पशुओं को एसडीएम ऑफिस में किया बंद - उन्नाव न्यूज

यूपी के उन्नाव में मंगलवार को आवारा जानवरों से परेशान ग्रामीणों ने जानवरों को एसडीएम ऑफिस में बंद कर दिया. ग्रामीणों की मांग पर गौशाला के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए गये.

etv bharat
ग्रामीणों ने जानवरों को एसडीएम ऑफिस में किया बंद

By

Published : Dec 18, 2019, 4:07 AM IST

उन्नाव:जिले के हसनगंज में आवारा जानवरों से परेशान ग्रामीणों ने भारी संख्या में मवेशियों को एसडीएम ऑफिस में ले जाकर बंद कर दिया. इतनी ज्यादा संख्या में जानवरों को अंदर देख अधिकारियों के होश उड़ गए. कुछ देर बाद अधिकारियों के निर्देश पर जानवरों को बाहर किया गया. ग्रामीणों की मांग पर गौशाला के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा कराने के भी निर्देश दिए गए.

जानकारी देते एसडीएम.
  • हसनगंज में तहसील दिवस पर फरियादियों की फरियाद सुनने के लिए अधिकारी बैठे थे.
  • तभी कुछ ग्रामीणों ने भारी संख्या में आवारा जानवरों को ले जाकर एसडीएम कार्यालय परिसर के अंदर कर दिया.
  • इसे देखकर वहां मौजूद अधिकारियों के होश उड़ गए.
  • अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात की तो पता चला कि आवारा जानवरों से ग्रामीणों की फसलों का नुकसान हो रहा है.
  • ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
  • ग्रामीणों को परेशान होकर ऐसा कदम उठाना पड़ा.
  • इसके बाद अधिकारियों ने गौशाला के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा कर आवारा जानवरों को गौशाला में भेजने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details