उन्नाव: सफीपुर कोतवाली (Safipur Kotwali unnao) क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने गए युवक और उसके साथी की ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.
उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित हाजी खेड़ा गांव में सोमवार देर रात एक युवक और उसके साथी को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर उसकी पिटाई की. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक का नाम रोहित बताया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार रात 1 बजे महेश के घर के बाहर रखे छप्पर की थूनी से चढ़कर रोहित अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था. इसी दौरान घर के किसी सदस्य ने रोहित को देखा लिया और शोर मचा दिया. जिसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को पकड़ लिया और उसे बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई की. वहीं परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ चोरी करने का मुकदमा दर्ज करवाया है.