उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: कटान से इलाके में भरा नदी का पानी, कई लोग बेघर - unnao latest news

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बढ़ते जलस्तर से लोगों में बाढ़ का भय बना हुआ है. बीते 24 घंटों में सूखे पड़े गंगा किनारे के तट पर पानी भर गया है. कटरी इलाके के ग्रामीणों के घरों तक नदी का पानी आ गया है, जिससे वह बेघर हो गए हैं.

कटान से कई इलाकों में भरा नदी का पानी.

By

Published : Aug 24, 2019, 10:22 AM IST

उन्नाव:दो दिनों से हो रहीभारी बारिश के चलते छोड़े गए पानी से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे कटरी इलाके में रह रहे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. जैसे-जैसे गंगा में पानी बढ़ रहा है, वैसे-वैसे गंगा में कटान भी तेज हो गई है. कटान की चपेट में कई मकान आ गए हैं, जिससे लोगों में बाढ़ की दहशत बनी हुई है.

कटान से कई इलाकों में भरा नदी का पानी.

पढ़ें: गंगा का बढ़ा जलस्तर, ग्रामीण इलाकों की सड़कें क्षतिग्रस्त

कटान से लोग हुए बेघर

  • जिले में हर साल की तरह इस बार भी बाढ़ के हालात बन रहे हैं.
  • बीते 24 घंटे में सूखे पड़े गंगा किनारे के तट पानी से सराबोर हो गए हैं.
  • कटरी इलाके में रह रहे ग्रामीणों को घर छोड़कर सड़कों पर रहना पड़ रहा है.
  • पीड़ित ग्रामीणों की सरकार से मांग है कि उन्हें रहने के लिए जगह मुहैया कराई जाए.
  • ग्रामीण बालू की बोरियां और पेड़ों की डालें डालकर कटान को कम करने की कवायद भी कर रहे हैं.
  • बाढ़ की जद में उन्नाव गंगा कटरी के बांगरमऊ, सफीपुर, गंजमुरादाबाद, परियर, सरोसी, गंगाघाट, बक्सर इलाके आते हैं.

गंगा के बढ़ते जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ चौकियां स्थापित कर दी गई हैं. साथ ही कटान वाले स्थानों पर मिट्टी की बोरियां भरकर लगवा दी गई हैं. वहीं हर दिन गंगा के जलस्तर की मॉनिटरिंग भी की जा रही है. फिलहाल अभी गंगा खतरे के निशान से नीचे हैं. बाढ़ की स्थित में प्रशासन पूरी तरह लोगों की मदद को तैयार है.
-राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details