उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का किया घेराव - उन्नाव पुलिस

उन्नाव जनपद में ग्रामीणों ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी न होने पर एसपी कार्यालय का घेराव किया. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

etv bharat
पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का किया घेराव

By

Published : Dec 18, 2020, 7:37 PM IST

उन्नावःजनपद में शुक्रवार को पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान सैंकड़ों ग्रामीण एसपी कार्यालय के बाहर जमा हुए. दरअसल, जिले के आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमलापुर गांव के लोगों ने न्याय की मांग करते हुए एसपी कार्यालय का घेराव किया. मिली जानकारी के अनुसार, बीते 10 दिसंबर को माखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमलापुर निवासी राम शंकर सिंह उर्फ लाला का आधा जला हुआ शव बरामद हुआ था. आधा जला हुआ शव मिलने से राम शंकर की हत्या करके शव को जलाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को पकड़ नहीं पाई है. पुलिस की इस कार्यशैली से परेशान होकर आज सैंकड़ों लोगों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया है.

ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करके पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी


मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक राम शंकर के परिजनों ने बताया कि वह लगातार माखी थाने में जाकर पैरवी कर रहे हैं. इसके बावजूद भी पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है. मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक ने उन्हें अश्वाशन दिया था कि एक सप्ताह के अंदर आरोपी पकड़े जाएंगे.

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस व प्रदेश सरकार के खिलाफ लगाए नारे
हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए ग्रामीणोंं ने आज एसपी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बीते 10 दिसंबर को आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमलापुर गांव से राम शंकर सिंह उर्फ लाला बारात में जाने के लिए घर से निकले थे. बाद में राम शंकर सिंह का अधजला शव माखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिला था. ग्रामीणों का कहना है घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्या के आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का किया घेराव

कुछ लोग जिनके घर के एक युवक राम शंकर का शव माखी थाना क्षेत्र में मिला था. जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. मामले का अनावरण करने के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया है, जो जल्द ही घटना का खुलासा करेंगी.
-विनोद कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details