उन्नावः जिले में ग्राम प्रधान द्वारा आपूर्ति अधिकारी को धमकाने का मामला सामने आया है. बुधवार को हसनगंज ब्लाक में बीडीओ और प्रधानों को लेकर खुली बैठक हो रही थी, जिसमें ग्राम प्रधान रघुनाथ लोधी को साफतौर पर महिला अधिकारी को हटवाने की धमकी देते हुए देखा और सुना जा सकता है. वहीं पीड़ित अधिकारी ने बताया की प्रधान राशन कार्ड बनवाने के लिए कह रहे थे, नए शासनादेश के मुताबिक बिना आय प्रमाण पत्र के राशन कार्ड नहीं बनाया जा सकता. इसको लेकर प्रधान उग्र हो गए. वहीं एडीएम राकेश कुमार सिंह ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
दरअसल, हसनगंज ब्लाक में बीडियो और प्रधानों को लेकर खुली बैठक की गई थी, जिसमें कई विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान ग्राम प्रधान रघुनाथ लोधी ने सप्लाई इंस्पेक्टर चंदा गुप्ता को सबके सामने धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.