उन्नावः जिले में सड़क हादसे में घायल के हाथ-पैर बांधकर इलाज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे लेकर सीएमएस ने सफाई दी है. कहा है कि चूंकि वह गंभीर रूप से घायल था और वह खुद को ज्यादा चोट न पहुंचा दे इसलिए ऐसा किया गया. बेहतर इलाज के लिए उसे कानपुर भेजा गया है.
शनिवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे उन्नाव से पुरवा जाने वाली रोड पर दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो की मौत हो गई थी. घायलों में एक ज्ञात एक अज्ञात था. दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक अज्ञात व्यक्ति के इलाज के दौरान चिकित्सकों ने हाथ-पैर बांध दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर पवन कुमार ने सफाई दी है.