दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो. उन्नावः गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसे का दर्दनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक कार व बाइक सवार दो युवकों में जबरदस्त टक्कर होती दिखाई दे रही है. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार लगभग 20 मीटर तक घिसटा चला गया है. वहीं, बाइक के परखच्चे उड़ गए.
बता दें उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित राजधानी मार्ग पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार व दो बाइक सवार युवक के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक सवार युवक बाइक से उछलकर दूर जा गिरा. वहीं, एक युवक लगभग 20 मीटर फिसलता रहा. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई. लेकिन पुलिस की माने तो अभी तक उसे कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. जैसे ही तहरीर मिलेगी वह आगे की विधि कार्रवाई करेगी.
वहीं, मीडिया से बात करते हुए गंगा घाट कोतवाली इंचार्ज अवनीत सिंह ने बताया कि घटना का सीसीटीवी तो उन्होंने देखा है, लेकिन किसी ने अभी तक कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं दिया है. जैसे ही कोई प्राथना पत्र मिलेगा आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र न मिलने के कारण उन्हें यह भी नहीं पता चल पाया है कि कौन लोग थे जो इस हादसे का शिकार हुए हैं. वह कहां के रहने वाले थे.
उन्नाव जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें पहली घटना सफीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुलासी कुआं के पास हुई, जिसमें दो मोटरसाइकिल सवार आपस में भीड़ गए जिससे एक बाइक पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, दूसरी घटना में एक बाइक सवार नशे में धुत युवक ने एक वृद्ध युवक के टक्कर मार दी, जिससे वृद्ध युवक किस बुधवार उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
पढ़ेंः Meerut News : नशेड़ी ट्रक ड्राइवर 3 किमी तक घसीटता ले गया कार, चालक गिरफ्तार