उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान से पैसे लेते हुए सिपाही का वीडियो वायरल, लाइन हाजिर - उन्नाव एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय

उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र में पेड़ कटाने के एवज में सिपाही ने किसान से पैसे ले लिए. सिपाही का पैसे लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो सनसनी फैल गई. प्रारंभिक जांच के बाद सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

सिपाही का वीडियो वायरल
सिपाही का वीडियो वायरल

By

Published : Feb 7, 2021, 5:09 PM IST

उन्नाव : बारासगवर थाना क्षेत्र में पेड़ कटाने के एवज में सिपाही का किसान से पैसे लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस पर एसपी आनन्द कुलकर्णी ने वीडियो की जांच सीओ और एएसपी को सौंप दी. प्रारंभिक जांच के बाद सिपाही कमलेश को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वायरल वीडियो पर एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि वायरल वीडियो लगभग एक साल पुराना है. मामले की जांच की जा रही है.

सिपाही का वीडियो वायरल

वीडियो में ये करता दिख रहा है सिपाही
वायरल वीडियो में सिपाही किसान से पैसे लेकर उसे गिनता है और फिर जेब में रख लेता है. वायरल वीडियो में सिपाही कमलेश पेड़ कटवाने के एवज में किसान से पैसे लेते दिख रहा है. वायरल वीडियो को पुलिस के अधिकारी एक साल पुराना बता रहे हैं.

एक साल पुराना बताया जा रहा वीडियो

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आनन्द कुलकर्णी ने पूरे मामले की जांच सीओ बीघापुर और एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय को सौंपी है. एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि वीडियो की जांच के दौरान प्रारंभिक तौर पर सिपाही को थाने से हटाकर लाइन से अटैच कर दिया गया है. जांच जारी है. वारल वीडियो करीब एक साल पुराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details