उन्नाव:जिलेके मियागंज ब्लॉक से निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र सिंह ने एक वीडियो वायरल करते हुए सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर पर पर्चा वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. देवेंद्र सिंह ने वीडियो में कहा है कि बंबालाल दिवाकर व उन्नाव का पुलिस प्रशासन लगातार उन पर पर्चा वापस लेने का अनावश्यक दबाव बना रहा है, लेकिन उन्होंने पर्चा वापस नहीं लिया. उन्नाव पुलिस उनके घर पर लगातार दबिश दे रही है, इससे वह काफी आहत हैं.
उन्नाव के मियागंज ब्लॉक से निर्दलीय ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र सिंह ने मीडिया में एक वीडियो वायरल करते हुए गुहार लगाई है कि उनके ऊपर बीजेपी से सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर प्रमुख की प्रत्याशिता से पर्चा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. देवेंद्र सिंह ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने उनको परेशान करने के लिए घर पर कई थानों की फोर्स भेजी थी, जिससे वह चुनाव में मतदान न करा सकें. आरोप है कि उन्नाव का पुलिस प्रशासन उन्हें परेशान कर रहा है.
ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के भाई का वीडियो वायरल. देवेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए कहा है कि उनका भाई धर्मेंद्र सिंह उन्नाव के मियागंज ब्लॉक से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कल नामांकन कराया है. उन्होंने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी से मियागंज ब्लॉक प्रमुख के लिए टिकट मांग रहे थे, लेकिन किन्ही कारणों बस उन्हें टिकट नहीं मिल सका, जिससे उनके भाई ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कल नामांकन कराया था. नामांकन बहुत ही सादगी पूर्ण हुआ था. कल से ही सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर उनके व उनके भाई के ऊपर लगातार दबाव बना रहे थे कि पर्चा वापस ले लो, लेकिन वह झुके नहीं. इसके बाद बंबालाल दिवाकर व उन्नाव का पुलिस प्रशासन लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रहा है. घर पर उन्नाव का पुलिस प्रशासन दबिश दे रहा है. उन्होंने मीडिया से गुहार लगाते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनाव हो, यदि ऐसा न हुआ तो इसके परिणाम बहुत ही दुखद होंगे.
पढ़ें-यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन में हिंसा, विपक्ष ने योगी सरकार पर साधा निशाना
वहीं देवेंद्र सिंह के उन्नाव शहर के आवास विकास स्थित घर पर दबिश देने आई पुलिस से जब बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें एक प्रार्थना पत्र मिला है, जिसकी जांच के लिए वह आए हैं. हालांकि अभी देवेंद्र सिंह से बात नहीं हो पाई है. देवेंद्र सिंह उन्नाव के कुलदीप सेंगर माखी रेप कांड के गवाह है, जिससे देवेंद्र सिंह को सीआरपीएफ की सुरक्षा मिली हुई है. हालांकि जब पुलिस ने देवेंद्र सिंह के घर पर एंट्री की, उस दौरान सीआरपीएफ के जवान व पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई.
पढ़ें-उन्नाव रेप कांड में कुलदीप सिंह सेंगर दोषी करार, जानिए पूरे मामले में कब क्या हुआ?