उन्नाव: जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. सीएचसी पुरवा का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें मंगलवार को एक मरीज का ई-रिक्शा पर उपचार किया जा रहा है. वहीं, सीएचसी परिसर के बाहर एक बच्चे का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक मरीज बुखार और दूसरा पेट दर्द से पीड़ित सीएचसी पहुंचा था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा में मंगलवार को इलाज कराने आए बुजुर्ग को ई-रिक्शे पर बैठाकर और अन्य मरीजों का सीएचसी परिसर के बाहर ग्लूकोज चढ़ाने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया. पुरवा ब्लॉक क्षेत्र के अधीनखेड़ा निवासी ठाकुर प्रसाद ने बताया कि पेट में दर्द हो रहा था. ई-रिक्शे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा आकर डॉक्टर को दिखाया.