घूस लेते हुए लेखपाल का वीडियो. उन्नावःबांगरमऊ तहसील क्षेत्र में स्थित चकबंदी विभाग के लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. चकबंदी लेखपाल ने किसान से खतौनी बनाने के नाम पर तीन हजार रुपये लिए, जिसका वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही तहसील प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें भले ही योगी सरकार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की बात कर रही हो, लेकिन जो अधिकारी और नेता भ्रष्ट हैं वह भ्रष्टाचार करने से कतई नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला उन्नाव जिले की बांगरमऊ तहसील क्षेत्र का है. यहां एक चकबंदी लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, कांटा गुलजारपुर गांव में रहने वाला किसान कई दिन से खतौनी के लिए दौड़ रहा था, लेकिन उसे खतौनी नहीं मिल पा रही थी. चकबंदी लेखपाल आरिफा नेकी खतौनी के एवज में किसान से तीन हजार रुपये घूस मांग रहे थे. जैसे-तैसे करके किसान ने लेखपाल आरिफा नेकी को तीन हजार रुपये दिए. वहीं, रुपये लेते हुए लेखपाल का किसी ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बांगरमऊ तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा गया. वहीं, इस पूरे मामले पर बांगरमऊ एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः उन्नाव सीएमओ कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक का घूस लेते हुए वीडियो वायरल, निलंबित