उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में दिनदहाड़े महिला से चेन स्नैचिंग, सीसीटीवी वीडियो वायरल - उन्नाव सीओ सिटी

उन्नाव में सरेराह चेन स्नेचिंग का वीडियो सामने आया है. पुलिस मामले में वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

Video of chain snatching
Video of chain snatching

By

Published : May 13, 2023, 8:16 AM IST

चेन स्नेचिंग का वायरल वीडियो

उन्नावःजिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग का वीडियो सामने आया है. क्षेत्र के डीएसएन कॉलेज रोड पर शुक्रवार को दो बाइक सवार चेन स्नेचरों ने राह चलती एक महिला की चेन छीनने की कोशिश की. हालांकि स्नेचिंग के दौरान चेन टूट कर नीचे गिर गया और स्नेचरों की कोशिश नाकाम हो गई. यह पूरा घटनाक्रम पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि क्षेत्र डीएसएन कॉलेज में ही शनिवार को नगर निकाय चुनाव 2023 की मतगणना भी होनी है. इसको लेकर डीएसएन कॉलेज रोड पर पुलिस की चहलकदमी काफी है. बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात हैं. बावजूद इसके उन्नाव में चेन स्नेचर बेखौफ होकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. मानों उनके मन में पुलिस प्रशासन नाम का कोई भय ही न हो.

सामने आये सीसीटीवी फुटेज दिख रहा है कि डीएसएन कॉलेज से चंद मीटर दूरी पर एक महिला की चेन स्नेचिंग के लिए दो बाइक सवार खड़े हैं. जैसे ही महिला उनके पास से गुजरती हैं. स्नेचर तेज रफ्तार बाइक से आगे बढ़ते है और महिला की चेन छिन लेते हैं. लेकिन चेन छिनते ही टूटकर उनके हाथ से नीचे गिर जाती है. पहले तो महिला को समझ ही नहीं आता कि उसके साथ क्या हुआ है, फिर महिला जमीन से अपनी चेन उठाकर चली जाती है. वहीं, इस मामले में उन्नाव सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर दोनों युवकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ेंःआगरा में पुलिस चौकी के बाहर युवक ने काटा अपना गला, हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details