उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जलाए जाने के बाद मदद के लिए एक किमी तक चली उन्नाव गैंगरेप पीड़िता - उन्नाव रेप केस

उन्नाव में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बिहार थाना क्षेत्र में 5 लोगों ने रेप पीड़िता को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया, जिसके बाद रेप पीड़िता ने हार नहीं मानी. प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो पीड़िता घटना स्थल से जलते हुए एक किमी. तक पैदल चलकर मदद मांगती रही.

etv bharat
आग से जल रही रेप पीड़िता ने खुद से मांगी थी मदद.

By

Published : Dec 5, 2019, 4:39 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 6:19 PM IST

उन्नाव:जिलेमें गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सुबह तड़के लड़की के साथ रेप करके गांव के ही दबंगों ने मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया, जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो पीड़िता जलते हुए मदद मांगने पहुंची थी. पीड़िता घटनास्थल से एक किमी. पैदल चलकर पहुंची थी और घर के बाहर काम कर रहे ग्रामीण से मदद मांगी थी.

प्रत्यक्षदर्शियों ने दी मामले की जानकारी.

ग्रामीण के फोन से खुद पीड़िता ने डायल 112 पुलिस से बात की. पीड़िता से बात के बाद मौके पर पीआरवी और एम्बुलेंस पहुंची थी, जहां से उसे आनन-फानन जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, घटना बिहार थाना क्षेत्र का है.

आरोपी ने दो युवकों पर दर्ज कराया था मुकदमा
बता दें कि रेप पीड़िता ने एक साल पहले गांव के ही दो युवकों पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था, जिनमें एक मुख्य आरोपी शिवम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जो कि 30 नवंबर शनिवार को ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. रेप पीड़िता गुरुवार को अपने उसी मुकदमे के सिलसिले में रायबरेली जा रही थी, तभी उसके साथ आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया.

वहीं घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. हालत गंभीर होने के चलते पीड़िता को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, जहां पीड़ित जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.

पांच लोगों ने दिया घटना को अंजाम
12 दिसंबर 2018 करीब एक साल पहले पीड़िता को बहला फुसलाकर आरोपी शिवम त्रिवेदी रायबरेली ले गया था, जहां पर उसके साथ रेप किया गया. आरोपी शिवम पर पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया, लेकिन लगातार आरोपी द्वारा उसको आश्वासन ही दिया जा रहा था, जिसके बाद पीड़िता ने फरवरी महीने में बिहार पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

इसके बाद बिहार थाने में पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों शिवम त्रिवेदी व शुभम के खिलाफ 4 मार्च 2019 को खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं घटनास्थल लालगंज कोतवाली होने पर 5 मार्च 2019 को एक मुकदमा दर्ज किया गया.

पूरे मामले की विवेचना लालगंज पुलिस कर रही है, जिसमें पुलिस ने एक आरोपी शिवम को जेल भेजा था. मुख्य आरोपी शिवम 30 नवंबर को हाईकोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर आया है. पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में आरोप लगाया है कि शिवम अपने चार साथियों शुभम, हरिशंकर, रामकिशोर, उमेश बाजपेई के साथ जिन्दा जलाने की घटना को अंजाम दिया है.

पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर शिवम और शुभम के साथ ही तीन अन्य आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है. पुलिस आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है. घटना के बाद आईजी जोन एसके भगत मौके पर पहुंचे है और घटना स्थल का निरीक्षण भी किया.

ये भी पढ़ें: उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाया, सभी पांच आरोपी गिरफ्तार

वहीं पीड़िता अकेले थी या फिर और कोई साथ में था, पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. आईजी लखनऊ जोन एस के भगत, डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय, एसपी विक्रांत वीर घटना पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.

Last Updated : Dec 5, 2019, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details