उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनवर अहमद का इंतकाल

सपा जिलाध्यक्ष अनवर अहमद को मंगलवार को सुपुर्दे खाक किया गया. सोमवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था.

By

Published : Apr 16, 2019, 8:55 PM IST

Updated : Apr 17, 2019, 9:24 AM IST

अनवर अहमद के जनाजे में उमड़ा जनसैलाब

उन्नाव :समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनवर अहमद का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 97 साल के थे. लखनऊ के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मंगलवार को जुहर की नमाज के बाद उनको सुपुर्दे खाक किया गया. उनके जनाजे में भारी भीड़ उमड़ी. समाजवादी विचारधारा के पुरोधा के निधन की सूचना से जिले में शोक की लहर है.

अनवर अहमद : एक परिचय

  • हसनगंज तहसील के न्यूतनी कस्बे में मुस्लिम परिवार में हुआ जन्म.
  • बुनियादी तालीम के बाद की कानून की पढ़ाई.
  • कुछ वर्षों तक वकालत करने के बाद रखा राजनीति में कदम.
  • चौ. चरण सिंह को मानते थे अपना आदर्श.
  • साल 1969 में पहली बार भारतीय क्रांति दल के टिकट पर सदर विधानसभा से लड़ा चुनाव.
  • विधायक चुने जाने के बाद राज्य सरकार में बने स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री.
  • वर्ष 1971 में संभाला कृषि मंत्रि का पदभार.
  • साल 1989 में जनता दल के उम्मीदवार के तौर पर जीता लोकसभा चुनाव.
  • आजीवन रहे अविवाहित.
  • समाजवादी के संस्थापक सदस्यों में रहे शामिल.
  • 1991 से 2011 तक लगातार सपा जिलाध्यक्ष रहे.
  • साल 2004 में एमएलसी भी चुने गए.

राममनोहर लोहिया और किसानों के मसीहा चौ. चरण सिंह के साथ काम करने वाले अनवर 25 मार्च से अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. इस जंग में सोमवार को जिंदगी ने आखिरकार उनका साथ छोड़ दिया. इसके साथ ही समाजवादी विचारधारा का एक चिराग हमेशा के लिए बुझ गया.

Last Updated : Apr 17, 2019, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details