उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: लूट की विरोध करने पर सब्जी विक्रेता की हत्या - सब्जी विक्रेता की लुधियाना में चाकू मारकर की गई हत्या

उन्नाव जिले का 35 वर्षीय रामू लुधियाना शहर में रहकर सब्जी बेचता था. शुक्रवार को जब वह मंडी सब्जी लेने जा रहा था तभी रास्ते में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर चाकू से कई वार किए और उसकी हत्या कर दी.

सब्जी विक्रेता की लुधियाना में चाकू मारकर की गई हत्या.
सब्जी विक्रेता की लुधियाना में चाकू मारकर की गई हत्या.

By

Published : May 22, 2020, 7:17 PM IST

उन्नाव:जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत काशीराम खेड़ा गांव का एक मजदूर लुधियाना में सब्जी बेचता था. मजदूर जब मंडी से सब्जी लेने जा रहा था तभी कुछ बदमाशों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी.

काशीराम खेड़ा निवासी 35 वर्षीय रामू पिछले करीब 15 वर्षो से लुधियाना शहर के बड़ी हब्बूहाल क्षेत्र के न्यू तिकोन नगर में रहता था. वह सब्जी बेचकर आपने परिवार के आठ सदस्यों का भरण-पोषण कर रहा था.

शुक्रवार को जब वह मंडी सब्जी लेने जा रहा था तभी रास्ते में बदमाश उससे नकदी छीनने लगे. जब उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. रामू के शव को ससुराल वाले एम्बुलेंस से गांव लाए. पूरे गांव में उसकी मौत से सन्नाटा पसर गया. रामू के परिवार में 4 बच्चे और पत्नी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details