उन्नाव: जिले में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. जिले की प्रभारी मंत्री कमला रानी वरुण बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं. वहीं कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए लोगों का मन मोह लिया. इस अवसर पर सरकारी विभागों के स्टॉल भी लगाए गए.
उन्नाव: यूपी स्थापना दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं ने मचाई धूम - प्रभारी मंत्री कमला रानी वरुण
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री कमला रानी वरुण मौजूद रहीं.
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस
कार्यक्रम का किया गया आयोजन
- जिले के निराला प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और राष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.
- इस कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री कमला रानी वरुण ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं.
- कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के संदेश भी दिए.
- प्रदेश और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सरकारी योजनाओं को स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक भी किया गया.
- प्रभारी मंत्री कमला रानी वरुण ने बताया कि लड़कियों को कैसे आगे बढ़ाया जाए और कैसे उन्हें श्रेष्ठ बनाया जाए.
- मंत्री ने कहा कि लड़कियां दो परिवारों को जोड़ने का काम करती हैं, इसलिए उन्हें आगे बढ़ाना और पढ़ाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: मृतक महिला का मिला झाड़ियों में शव, जांच में जुटी पुलिस