उन्नाव: जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की बाउंड्री का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण के दौरान मानकों को ताख पर रखकर बालू और डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है.
एसपी ऑफिस के निर्माणकार्य में हो रहा घटिया सामग्री का प्रयोग. दरअसल घटिया सामग्री के इस्तेमाल की वजह से एसपी कार्यालय की दीवार पहले ही एक बार गिर चुकी है, जिसके बाद इस दीवार का दोबारा निर्माण कराया जा रहा है. वहीं दीवार गिरने के बावजूद इसमें एक बार फिर घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने का मामला सामने आया है.
एसपी कार्यालय की बाउंड्रीवॉल में घटिया सामग्री का इस्तेमाल
⦁ पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर की दीवार कई दिनों से जर्जर थी.
⦁ जर्जर दिवार के कई हिस्से टूटकर गिर गए थे.
⦁ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दोबारा नई दीवार बनाने का बजट पास किया गया.
⦁ दीवार के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया, जिसकी वजह से दीवार गिर गई थी.
⦁ एक बार फिर उसी दीवार के निर्माण में बालू और डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: उन्नाव पुलिस पर लगा दुकान जलाने का आरोप, पीड़ित के साथ हुई थी कहासुनी