उन्नाव: शिक्षक एमएलसी चुनाव में सत्तारूढ़ दल की एंट्री के साथ ही जीत सुनिश्चित करने के लिए फर्जी मतदाता बनाने का उन्नाव में खुलासा हुआ है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की शिकायत पर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे ने इसकी जांच कराई तो कई ऐसे मतदाता पाए गए जो वोट करने के नियमों को धता बता रहे थे. ये सभी मतदाता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया के कालेजों के हैं. वहीं, शिकायत सही मिलने पर आरओ ने कानपुर महानगर के जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर अमान्य मतदाताओं के नाम हटाने के लिए लिखा है.
आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव के मतदान को लेकर जहां निर्वाचन अधिकारी रात दिन एक करके चुनाव में किसी प्रकार के आरोपों से बचने की तैयारी कर रहे हैं वहीं, उन्नाव में सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशी के खिलाफ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शुक्ला ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी. शिकायती पत्र में लिखा था कि सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया के पिता के नाम संचालित तकरीबन एक दर्जन विद्यालयों में अनियमित रूप से 3 से 4 गुना अधिक शिक्षकों की संख्या दर्शाई गई है. इन्हें मतदाता भी बनाया गया है जो असंवैधानिक एवं मतदान को प्रभावित करने का कृत्य है. उन्होंने नरेंद्र भदौरिया ग्रुप आफ एजुकेशन द्वारा संचालित तकरीबन 6 विद्यालयों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि यह कृत्य प्रत्याशी के द्वारा खुद की जीत सुनिश्चित करने के लिए किया गया है.