उन्नाव/प्रयागराज/कानपुर:सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित दो अलग-अलग केंद्रों पर उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP PET 2023 Exam) की परीक्षा दे रहे 2 सॉल्वरों को पकड़ा गया है. यह दोनों सॉल्वर दूसरे की जगह पर पेपर देने आए थे. वहीं, एक सॉल्वर तो परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर पेपर दे रहा था. शक होने पर एग्जामिनर ने युवक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों सॉल्वरों को हिरासत में लेकर सदर कोतवाली लाई है.
जिले में PET परीक्षा के केंद्रों पर किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो, इसको लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है. इसके बावजूद सर सैयद पब्लिक स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में अरुण कुमार के स्थान पर मुकेश कुमार परीक्षा दे रहा था. केंद्र व्यवस्थापक को शक हुआ तो जांच की तो पोल खुल गयी. केंद्र व्यवस्थापक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद सॉल्वर को पुलिस हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़े-PET 2023 : लखनऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, लेट पहुंचे अभ्यर्थियों के लिए बंद कर दिया गया गेट
पुलिस ने बताया कि बायोमेट्रिक हाजिरी में युवक का फिंगर मिसमैच हो रहा था. जिस पर कक्ष निरीक्षक ने शक के आधार पर जब पूछताछ की तो पता चला कि मुकेश,अरुण कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा है. मुकेश को अरुण के स्थान पर परीक्षा देने के लिए 25 हजार रुपये मिले थे.
वहीं, दूसरा सॉल्वर सदर कोतवाली क्षेत्र में कानपुर- लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थित जी स्कूल में पकड़ा गया. यहां फूलपुर प्रयागराज का रहने वाला सुजीत कुमारइलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर परीक्षा दे रहा था. पुलिस ने इस सॉल्वर को भी हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि दो युवक दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़े गए हैं. जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ और जांच पड़ताल करने के बाद आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी.