उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

investor summit 2023 में मंत्री दयाशंकर सिंह का दावा, उन्नाव में होगा 17000 करोड़ का निवेश - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023

उत्तर प्रदेश में अभी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (UP global investor summit 2023) और निवेश को लेकर माहौल बन रहा है. यूपी के हर जिले में निवेश की चर्चा चल रही है. उन्नाव में भी 17000 करोड़ रुपये के निवेश से इंडस्ट्री लगाने का दावा किया जा रहा है.

Etv Bharat UP global investor summit 2023
Etv Bharat UP global investor summit 2023

By

Published : Feb 7, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 4:16 PM IST

उन्नाव चला तरक्की की राह.

उन्नाव :उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लउद्यमियों को प्रदेश में आकर अपनी इकाई लगाने के लिए और इन्वेस्ट करने के लिए आमंत्रित कर रही है. सोमवार को भी उन्नाव के जिला प्रशासन ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया. इस आयोजन में उन्नाव के उद्यमियों और कई अन्य जनपदों के उद्यमियों ने लगभग 16000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्नाव के जिला प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि ज्यादातर समझौते फैक्ट्री, स्कूल, होटल और मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां लगाने के लिए हुए हैं.

उन्नाव में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में स्थानीय प्रोडक्ट के बारे में मंत्री राकेश सचान और नंदगोपाल नंदी ने जानकारी ली.

उन्नाव में सोमवार को आयोजित इन्वेस्टर्स समिट की अध्यक्षता उन्नाव जिला अधिकारी अपूर्व दुबे ने की. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उन्नाव के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह और यूपी सरकार के दो अन्य मंत्रियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि उन्नाव में 3000 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया था लेकिन डीएम की कार्यकुशलता के कारण 16000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव पर मुहर लगी. निवेश का यह आंकड़ा लक्ष्य से काफी बड़ा है. उन्होंने दावा किया कि इस इन्वेस्टमेंट के बाद उन्नाव में रोजगार के लिए जो युवा अन्य प्रदेशों में जाते हैं उन्हें नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही जिले के लगभग 95000 युवाओं को रोजगार मिलेगा.

उन्नाव इन्वेस्टर्स समिट में उद्यमियों ने स्कूल, इंडस्ट्री और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए समझौते किए.
इन्वेस्टर्स समिट 2023 में मंत्री नन्द गोपाल ’नन्दी’ ने कहा कि वर्ष 2017 से 2022 तक की यात्रा में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है. अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की श्रेणी में है. उन्नाव में निवेश की अधिक से अधिक संभावनाए हैं क्योंकि ये दो महानगरों के बीच स्थित है. जनपद उन्नाव को शासन की ओर से दिए गए 3000 करोड़ रुपये के निवेश के लक्ष्य के सापेक्ष 16000 करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ है.
उन्नाव इन्वेस्टर्स समिट में शामिल अतिथि

कार्यक्रम में उपस्थित एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने बताया कि प्रदेश में इन्वेस्ट करने वाले निवशकों को 72 घंटे के अंदर सभी विभागों से एनओसी की सुविधा सिंगल विण्डो सिस्टम से दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी निवेशक निवेश मित्र पोर्टल के जरिये 72 घंटे में एनओसी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 600 से अधिक एमएसएमई इकाइयां है. इन इकाइयों में जितना ज्यादा निवेश होगा, उतना ही लोगों को रोजगार मिलेगा.

कार्यक्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने सभी निवेशकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि जनपद में किसी भी निवेशक को अपने प्रोजेक्ट को प्रारंभ करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. निवेशकों को सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा.

पढ़ें : विदेशी मेहमानों की शान में 'धब्बा' समझ हटा दिए गए पटरी दुकानदार, 20 दिन कैसे जलेगा चूल्हा?

Last Updated : Feb 7, 2023, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details