उन्नाव: उन्नाव के पुरवा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रत्याशियों के लिए एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जो छोटा नेता होता है, वह छोटा झूठ बोलता है. जो उससे बड़ा होता है वह उससे बड़ा झूठ बोलता है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो सबसे बड़ा नेता है वह सबसे बड़ा झूठ बोलता है.
मंगलवार को उन्नाव पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पांचों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के साथ मंच साझा करते हुए उनके लिए एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर खूब तंज कसा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को सबसे झूठी पार्टी कहा. साथ ही कहा कि वह बाबा साहेब का बनाया हुआ संविधान बदलना चाह रहे हैं. उसको बचाने की जरूरत है.
अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय में रोजगार व महंगाई को नियंत्रित करना चाहते हैं तो समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाएं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है. उन्नाव की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत होने जा रही है. बीजेपी का खाता तक नहीं खुलेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही 3 महीने के अंदर जाति जनगणना कराई जाएगी.