उन्नाव:माखी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक की चेन्नई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे के शव को वहां से नहीं भेजा जा रहा है. शनिवार को पीड़ित परिजनों ने उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता से मुलाकात कर बेटे के शव को मंगवाने की गुहार लगाई. विधायक का कहना है कि परिजनों की दरख्वास्त पर डीजीपी और प्रमुख सचिव से बात की जाएगी और पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: उन्नाव: ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई, वसूली में टॉप पर आरटीओ विभाग
क्या है पूरा मामला
- माखी थाना क्षेत्र निवासी सूरज सोनकर चेन्नई के एक मुर्गी फॉर्म में 8 महीने से नौकरी कर रहा था.
- बीते दो दिनों से परिजनों का संपर्क सूरज से नहीं हो पा रहा था.
- परिजनों ने जब जानकारी की तो पता चला कि युवक की मौत हो गई.
- चेन्नई पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- इसके 2 दिन बाद भी शव को उन्नाव नहीं भेजा गया है.
- परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है.
- परिजनों ने चेन्नई से शव मंगाने के लिए बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता से मुलाकात की.