उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चेन्नई में हुई उन्नाव के युवक की मौत, शव के लिए बिलख रहा परिवार - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के उन्नाव के रहने वाले युवक की चेन्नई में संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. पीड़ित परिवार बेटे का शव मंगवाने के लिए बिलख रहा है. परिवार ने बीजेपी विधायक से मिलकर मदद की गुहार लगाई है.

etv bharat
उन्नाव के युवक की मौत

By

Published : Jan 4, 2020, 7:36 PM IST

उन्नाव:माखी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक की चेन्नई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे के शव को वहां से नहीं भेजा जा रहा है. शनिवार को पीड़ित परिजनों ने उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता से मुलाकात कर बेटे के शव को मंगवाने की गुहार लगाई. विधायक का कहना है कि परिजनों की दरख्वास्त पर डीजीपी और प्रमुख सचिव से बात की जाएगी और पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी.

बीजेपी विधायक ने दिया मदद का आश्वासन.

ये भी पढ़ें: उन्नाव: ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई, वसूली में टॉप पर आरटीओ विभाग

क्या है पूरा मामला

  • माखी थाना क्षेत्र निवासी सूरज सोनकर चेन्नई के एक मुर्गी फॉर्म में 8 महीने से नौकरी कर रहा था.
  • बीते दो दिनों से परिजनों का संपर्क सूरज से नहीं हो पा रहा था.
  • परिजनों ने जब जानकारी की तो पता चला कि युवक की मौत हो गई.
  • चेन्नई पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
  • इसके 2 दिन बाद भी शव को उन्नाव नहीं भेजा गया है.
  • परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है.
  • परिजनों ने चेन्नई से शव मंगाने के लिए बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें: उन्नाव: बेरहम खाकी ने किशोरी को पीटा, हालत गंभीर

हमारे क्षेत्र के थाना गांव का युवक सूरज सोनकर चेन्नई के मुर्गी फार्म में काम करता था. उसकी मृत्यु हो गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आई है. उसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. सबसे पहले उसकी डेड बॉडी यहां आए. इसके लिए हम लोग प्रयासरत हैं. डीजीपी और प्रमुख सचिव से बात करेंगे. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

-पंकज गुप्ता, सदर विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details