उन्नावः बीते रविवार को उन्नाव के दुष्कर्म कांड की पीड़िता व उसके साथ तीन अन्य लोगों का रायबरेली में एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग जिंदगी मौत से भी लड़ रहे हैं. वहीं इस पूरी घटना को लेकर पीड़िता के चाचा ने आरोपी विधायक को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए घटना को एक सोची समझी साजिश बताया है. जिसमें उन्होंने दर्शाया है कि किस तरीके से एक साजिश के तहत रेप पीड़िता को खत्म कराने का प्रयास किया गया है.
पीड़िता के चाचा ने एक्सीडेंट का तैयार किया रोड मैप, आरोपी विधायक को बताया जिम्मेदार - unnao samachar
रेप पीड़िता के चाचा ने नक्शे में दावा किया है कि ट्रक चालक जानबूझकर टक्कर मारी. इसी वजह से ट्रक का ड्राइवर गलत दिशा से आया. अगर वह सामने से टक्कर मारता तो उसकी गाड़ी को ज्यादा नुकसान होता और वह मौके से भाग भी नहीं सकता.
एक्सीडेंट का रोड मैप रेप पीड़िता के चाचा ने किया तैयार
वारदात की घटना को नक्शे से समझाते हुए दिखाया-
- अंतिम संस्कार करने आए पीड़िता के चाचा ने वारदात की घटना को नक्शा समझाते हुए दिखा.
- किस तरह से कार अपनी साइड से चल रही थी कार को देखते हुए ट्रक ड्राइवर गलत दिशा से आगे बढ़ता है.
- उसके बाद कार के करीब पहुंचकर वह ट्रक को बाएं मोड़ते हुए पीछे की साइड से टक्कर मरता है, जिससे वह भाग सके.
- यह एक एक्सीडेंट नहीं बल्कि जान बूझकर किया गया एक्सीडेंट था.
- अगर वह सामने से टक्कर मारता तो उसकी गाड़ी को ज्यादा नुकसान होता और वह मौके से भाग भी नहीं सकता.