उन्नाव: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दुष्कर्म पीड़िता की मौत हो गई. शुक्रवार रात पीड़िता का शव उसके गांव लाया गया. परिवार के लोगों ने सीएम योगी के आने तक अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है.
उन्नाव रेप कांड: परिवार ने सीएम योगी के आने तक पीड़िता का अंतिम संस्कार से किया इनकार - उन्नाव समाचार
शुक्रवार देर रात उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता का शव गांव लाया गया. पीड़िता के परिवार ने पीड़िता का अंतिम संस्कार से मना कर दिया. परिजन सीएम योगी के मौके पर आने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव रेपकांड: मंत्री ने दिया 25 लाख का चेक, पिता बोले- क्या ये बेटी की जान की कीमत है?
सीएम योगी को बुलाने की मांग
परिवार का कहना है कि उन्हें सीएम से अपनी बात कहनी है. परिवार के लोगों को कोर्ट से न्याय की उम्मीद नहीं है. उनका कहना है कि सरकार उनके परिवार को नौकरी भी दे. पीड़िता की बहन ने बताया कि उन्हें इंसाफ चाहिए लेकिन कोर्ट से उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं है. क्योंकि कोर्ट पैसे वालों के लिए है. उनके पास इतना पैसा नहीं है.