उन्नाव: प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को आने वाले चुनाव में शांति व्यवस्था को बनाने के साथ ही कई अन्य व्यवस्था को बनाये रखने के निर्देश दिए.
पंचायत चुनाव को लेकर उन्नाव एसपी आनंद कुलकर्णी ने की बैठक - unnao news
प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर उन्नाव जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को आने वाले चुनाव में शांति व्यवस्था को बनाने के साथ ही कई अन्य व्यवस्था को बनाये रखने के निर्देश दिए.
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर हुई बैठक
बता दें उन्नाव पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में शांति बनाने के साथ ही माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को पाबंद करने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों के इंचार्जों को चुनाव तक अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर पूर्ण रूप से रोक लगाने का आदेश देते हुए कहा कि जिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब मिलेगी, उस थाना इंचार्ज पर कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे. बैठक में पुलिस अधीक्षक के द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही, महिला संबन्धित अपराधों, विवेचनाधीन एसआर अभियोगों, विवेचनाधीन अभियोगों की थानावार निस्तारण की स्थिति, IGRS पोर्टल पर निस्तारण की स्थिति, चिन्हित भूमि विवादों में कृत कार्यवाही सहित अपराध नियन्त्रण की समीक्षा की गई और आगामी पंचायत चुनावों व त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सहित राजनीतिक रंजिश से संबन्धित प्रकरणों में कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.