उन्नाव: जिले की समाजवादी पार्टी की कार्यकारिणी ने दो दिन पूर्व बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी द्वारा जनपद को दी गई सौगात में गिनाए गए कामों को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. समाजवादी पार्टी की कार्यकारिणी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिन योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण की बात कही है. उनमें से ज्यादातर योजनाएं समाजवादी पार्टी की सरकार की हैं.
बीते 28 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में आकर जनपदवासियों को 152 योजनाओं की सौगात दी थी. इनमें से कई सारी योजनाएं ऐसी थीं, जिनका लोकार्पण किया गया था और कई योजनाएं ऐसी थीं, जिनका शिलान्यास किया गया है. इन्हीं योजनाओं को लेकर सपा के एमएलसी सुनील साजन ने सीएम योगी द्वारा जनपदवासियों को दी गई सौगात पर कई सवाल उठाए हैं.
उन्नाव को मिली सौगात पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- गुमराह कर रहे योगी - एमएलसी सुनील साजन
यूपी के उन्नाव में सपा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिन योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण की बात कही है, उनमें से ज्यादातर योजनाएं समाजवादी पार्टी की सरकार की हैं. सीएम योगी जनता को गुमराह कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं को सरकार अपनी योजना बताकर लोगों को गुमराह कर रही है. असल में वह योजनाएं समाजवादी पार्टी के शासनकाल की हैं. योगी आदित्यनाथ उन्नाववासियों को सिर्फ बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसमें से सबसे ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की योजनाएं हैं. आंगनबाड़ी केंद्र बनने से क्या इस विभाग की व्यवस्था सही हो जाएगी या उन्नाववासियों का विकास हो जाएगा. एमएलसी सुनील साजन ने योगी आदित्यनाथ द्वारा कुछ महापुरुषों के बारे में गलत जानकारी देने का भी आरोप लगाया गया है.