उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MLA पंकज गुप्ता कोरोना मरीजों को नि:शुल्क मुहैया कराएंगे ऑक्सीजन - free oxygen cylinder in unnao

ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से पूरे देश की तरह उन्नाव में भी कोरोना संक्रमित मरीज और उनके परिजन दर-दर भटक रहे हैं. ऐसे बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने ऑक्सीजन की व्यवस्था की है, जिसे वे मुफ्त में कोरोना मरीजों को वितरित करेंगे. उन्नाव जिले में अभी कोरोना के 1,831 एक्टिव मरीज हैं.

कोरोना काल में बीजेपी सदर विधायक का सराहनीय कदम
कोरोना काल में बीजेपी सदर विधायक का सराहनीय कदम

By

Published : Apr 23, 2021, 8:42 PM IST

उन्नाव : पूरे देश की तरह उन्नाव में भी कोरोना संक्रमित मरीज ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से दर-दर भटकने को मजबूर हैं. सरकारी रिकॉर्ड में भले ही सब बेहतर होने का दावा किया जा रहा हो, लेकिन उन्नाव की हालत बहुत खराब हैं. ऐसे में उन्नाव में कोरोना मरीजों की मदद करने के लिए बीजेपी विधायक ने सराहनीय कदम उठाया है. सदर विधायक पंकज गुप्ता ने ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे मरीजों को नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर देने की बात कही है. विधायक का दावा है कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की सेवा ज्यादा से ज्यादा समय तक जारी रखने का प्रयास रहेगा. विधायक ने कहा कि जरूरतमंद मरीज को नि:शुल्क सिलेंडर दिया जाएगा.

निशुल्क में मुहैया कराएंगे ऑक्सीजन

विधायक पंकज गुप्ता हो गए थे कोरोना संक्रमित

फिलहाल जिले में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1,831 है. शुक्रवार को जिले में 184 पॉजिटिव केस मिले और 4 युवकों की मौत हो गई. जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से यहां के मरीजों को भी ऑक्सीजन के लिए भटकना पड़ रहा है. ऐसे में मरीज और उनके परिजन स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठा रहे हैं. बीते दिनों सरस्वती मेडिकल कॉलेज में बने कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों का वीडियो और ऑडियो वायरल हो चुका है. उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता भी कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे, बुधवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके बाद विधायक पंकज गुप्ता जनता की मदद करने के लिए आगे आए हैं.

पहली खेप में आयेंगे 35 सिलेंडर

विधायक पंकज गुप्ता ने भरूवा सुमेरपुर स्थित रिमझिम ऑक्सीजन प्लांट से 35 सिलेंडर की पहली खेप लाने के लिए गाड़ी भेजी है. इसके साथ ही विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि इस बार का कोरोना संक्रमण अति गंभीर है. मैं खुद पॉजिटिव हो गया था, कल ही जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस महामरी में संक्रमित मरीज को नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर देने का काम शुरू करने जा रहा हूं. कल से सिलेंडर जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क मिलने लगेगा. वहीं जब जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के बारे में पूछा गया तो, विधायक सरकार के बचाव में दलील देने लगे और गोल-मोल जवाब देकर सवाल को टाल गए.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर मंडल में कोरोना संक्रमितों के इलाज की मुकम्मल व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details