उन्नाव : पूरे देश की तरह उन्नाव में भी कोरोना संक्रमित मरीज ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से दर-दर भटकने को मजबूर हैं. सरकारी रिकॉर्ड में भले ही सब बेहतर होने का दावा किया जा रहा हो, लेकिन उन्नाव की हालत बहुत खराब हैं. ऐसे में उन्नाव में कोरोना मरीजों की मदद करने के लिए बीजेपी विधायक ने सराहनीय कदम उठाया है. सदर विधायक पंकज गुप्ता ने ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे मरीजों को नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर देने की बात कही है. विधायक का दावा है कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की सेवा ज्यादा से ज्यादा समय तक जारी रखने का प्रयास रहेगा. विधायक ने कहा कि जरूरतमंद मरीज को नि:शुल्क सिलेंडर दिया जाएगा.
विधायक पंकज गुप्ता हो गए थे कोरोना संक्रमित
फिलहाल जिले में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1,831 है. शुक्रवार को जिले में 184 पॉजिटिव केस मिले और 4 युवकों की मौत हो गई. जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से यहां के मरीजों को भी ऑक्सीजन के लिए भटकना पड़ रहा है. ऐसे में मरीज और उनके परिजन स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठा रहे हैं. बीते दिनों सरस्वती मेडिकल कॉलेज में बने कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों का वीडियो और ऑडियो वायरल हो चुका है. उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता भी कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे, बुधवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके बाद विधायक पंकज गुप्ता जनता की मदद करने के लिए आगे आए हैं.