उन्नाव: जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसे में हुई सात लोगों की मौत के बाद अब आरटीओ विभाग पर भी सवाल उठने लगे हैं. दरअसल आरटीओ विभाग के दस्तावेज़ों में पेट्रोल संचालित वैन के रूप में रजिस्टर्ड है जबकि वैन में सीएनजी किट लगी हुई थी. सवाल इसको लेकर है कि मारुति वैन में अनाधिकृत रूप से लगी सीएनजी किट होने के बावजूद आखिरकार विभाग ने फिटनेस प्रमाण पत्र कैसे जारी कर दिया.
दरअसल सीएनजी गैस के रिसाव की वजह से जिस मारुति वैन में आग लगी थी, उसमें लगी सीएनजी किट अनाधिकृत थी. आरटीओ विभाग के दस्तावेज़ों में वह मारुति वैन पेट्रोल से संचालित है. इस बात की तस्दीक खुद एआरटीओ प्रशासन अनिल त्रिपाठी ने की.