उन्नाव:लॉकडाउन के बाद सरकार नें अंत्योदय कार्ड धारकों सहित सभी जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण करने के आदेश दिए हैं. सरकार के निर्देश पर सभी कोटेदारों को राशन वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन कुछ कोटेदार सरकार के नियमों का उल्लंघन कर गरीबों के निवालों से खिलवाड़ कर रहे हैं.
कोटेदार पर घटतौली का आरोप
जिले के सफीपुर तहसील क्षेत्र के गांव छत्ता खेड़ा में कोटेदार पर लोगों ने तय मानक से कम अनाज उपलब्ध कराए जाने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं उपजिलाधिकारी से की गई शिकायत में ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाया है. कोरोना संकट के इस दौर में गरीबों के हक पर कोटेदार अपना हक समझकर मनमानी कर रहे हैं.