उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेपकांड में पीड़िता के परिजनों ने कहा- अब न्याय के लिए और नहीं लड़ना ! - unnao administration

उन्नाव रेपकांड में रायबरेली दुर्घटना में हुई पीड़िता के चाची की मौत के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच रायबरेली जेल से पैरोल पर आए पीड़िता के चाचा ने अपनी पत्नी को मुखाग्नि दी. इस दौरान पीड़िता के परिजनों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए रेप के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर हमला करवाने का आरोप लगाया.

पीड़ित परिजनों ने ईटीवी भारत से की बात.

By

Published : Jul 31, 2019, 9:42 PM IST

उन्नाव: गंगाघाट में पीड़िता की चाची के अंतिम संस्कार के बाद पीड़ित परिजनों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि भाजपा विधायक ने ही पीड़िता के चाची को मरवाया है. पीड़िता के साथ हुए हादसे के लिए परिजनों ने दुष्कर्म के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर हमला करवाने का आरोप लगाया.

पीड़ित परिजनों ने ईटीवी भारत से की बात.

पीड़िता के परिजनों ने लगाया आरोप-

  • परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी कभी-कभी ही आते थे.
  • पीड़ित परिजनों ने कहा कि इस घटना के बाद अब उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं रह गई है.
  • पीड़ित परिजनों ने हार मानते हुए कहा कि अब वे न्याय के लिए और लड़ाई नहीं लड़ना चाहते हैं.
  • परिजनों का कहना है कि जिस तरह पीड़िता के चाची को मरवा दिया गया उसी तरह उन्हें भी मरवा दिया जाएगा.
  • पीड़ित परिजन चाचा को जेल से रिहा करने की मांग कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि अभी उनके घर में कोई नहीं बचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details