उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: दुष्कर्म पीड़िता ने डीएम ऑफिस में किया आत्मदाह का प्रयास - उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने डीएम ऑफिस में किया आत्महत्या का प्रयास

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता और उसकी मां ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस में तहरीर दिये एक महीना हो गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और आरोपी खुले आम घूम रहे हैं.

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने किया आत्मदाह का प्रयास.

By

Published : Aug 29, 2019, 2:12 PM IST

उन्नाव:जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब माखी थाना क्षेत्र की रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता और उसकी मां ने जिलाधिकारी के कार्यालय में आकर आत्मदाह का प्रयास किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दुष्कर्म पीड़िता और उसकी मां को आत्मदाह से बचाया.

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने किया आत्मदाह का प्रयास.

इसे भी पढ़ें- मनचले की हरकतों से परेशान 12वीं की छात्रा ने छोड़ा स्कूल

असलहे के दम पर पीड़िता से दुष्कर्म
आपको बताते चलें कि उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को गांव के ही तीन लोगों ने असलहे की नोक पर अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. पीड़िता ने माखी पुलिस को तहरीर देकर तीनों को नामजद कर मुकदमा दर्ज कराया था.

इसे भी पढ़ें- किशोरी के साथ पड़ोसी ने किया जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता को नहीं मिला न्याय
करीब एक महीना बीत जाने के बाद भी जब पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो पीड़ित परिवार ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस में तहरीर देने के बाद भी दोषी खुलेआम घूम रहे हैं.

आरोपी हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है और जब हम पुलिस के पास जाते हैं तो पुलिस भी हमें परेशान करती है.
- पीड़िता की मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details