उन्नाव: लगातार बढ़ते महिला अपराधों से जिला रेप कैपिटल बनता जा रहा है. इस पर अंकुश लगाने के लिए अब पुलिस एक्शन में आ गई है. इसी कड़ी में चलाए जा रहे अभियान के तहत महिला पुलिस ने निराला पार्क में एक मनचले को दबोच लिया और उस पर तमाचों की बारिश कर दी. इसके बाद पुलिस मनचले को अपने साथ थाने ले गई.
महिला सुरक्षा को लेकर एक्शन में पुलिस
- जिले में 11 महीनों में 90 दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं.
- इन घटनाओं ने महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
- महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अब पुलिस एक्शन में नजर आ रही है.
- पुलिस एंटी रोमियो टीमें बनाकर मनचलों के खिलाफ अभियान चला रही है.
- इसी अभियान के तहत की गई छापेमारी में एक मनचला महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
- मनचले को पकड़ने के बाद महिला पुलिस ने उस पर तमाचों की बारिश कर दी.