उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में दिया जाता है मुकदमा लिखने का टारगेट, पुलिसकर्मियों के वाट्सएप ग्रुप का स्क्रीनशॉट वायरल

उन्नाव में पुलिस विभाग को मुकदमा दर्ज कराने का टारगेट दिया जा रहा है. वह भी किसी अच्छे काम के लिए नहीं, बल्कि वाहवाही लूटने के लिए.

Etv Bharat
मुकदमा लिखने का टारगेट

By

Published : Aug 25, 2022, 12:02 PM IST

उन्नाव: जिले के गंगा घाट कोतवाली में पुलिसकर्मियों के वाट्सएप ग्रुप का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस स्क्रीनशॉट में गंगा घाट थाना इंचार्ज अपने मातहतों को मुकदमा लिखने का टारगेट दे रहे हैं.

आपने अभी तक राजस्व वसूली को लेकर टारगेट मिलते सुना होगा या किसी परीक्षा को पास करने का टारगेट सुना होगा. लेकिन, उन्नाव में पुलिस विभाग को मुकदमा दर्ज कराने का टारगेट दिया जा रहा है. वह भी किसी अच्छे काम के लिए नहीं, बल्कि वाहवाही लूटने के लिए.

इसे भी पढ़े-बीएस-6 मॉडल के पेट्रोल वाहनों में अब लग सकेगी सीएनजी किट

बता दें कि उन्नाव की गंगा घाट कोतवाली में पुलिसकर्मियों के बने वाट्सएप ग्रुप पर गंगा घाट थाने के इंचार्ज ने अपने मातहतों को टारगेट के रूप में मुकदमा लिखने के लिए कहा है. इसमें उन्होंने लिखा है कि आज 4 मुकदमे लिखे जाने हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि यदि कोई मामला नहीं आएगा तो मुकदमा कैसे लिखा जाएगा.

टारगेट को पूरा करने के लिए बिना किसी वजह के किसी को भी इसका शिकार बनाकर मुकदमा लिख दिया जाएगा. ऐसे में उन्नाव पुलिस से न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है. हालांकि, जब इस मामले में उच्चाधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़े-उन्नाव के गंगा घाट नगर पालिका में बंद पड़ा शवदाह गृह

ABOUT THE AUTHOR

...view details