उन्नाव: उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने कस्बा गंज मुरादाबाद के निकट स्थित पेट्रोल पंप के पास एक टैंकर को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने टैंकर से 102 पेटी हरियाणा मेड अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. बरामद शराब की कीमत करीब 7 लाख रुपये है.
पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उप पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि एक टैंकर द्वारा हरियाणा से अवैध शराब बिक्री हेतु लखनऊ ले जाई जा रही है. इस सूचना के आधार पर उप पुलिस अधीक्षक गौरव त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल, आबकारी निरीक्षक प्रमिला रावत और गंज मुरादाबाद चौकी प्रभारी विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कस्बे के निकट स्थित नवनिर्मित पेट्रोल पंप के पास लखनऊ की ओर जाते हुए एक टैंकर को रोक लिया.
तलाशी लेने पर टैंकर से पुलिस ने 102 पेटी में कुल 905 लीटर अवैध शराब बरामद की. आबकारी विभाग के अनुसार बरामद शराब की कीमत करीब 7 लाख रुपये है. पुलिस के अनुसार टैंकर चालक मनीष कुमार हरियाणा का रहने वाला है, जो शराब बिक्री हेतु लखनऊ लेकर जा रहा था. पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
उन्नाव पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इससे पहले जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में महिला से चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर युवकों में तीन को गिरफ्तार किया था, जबकि एक फरार हो गया. पुलिस के अनुसार चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला महिला का पोता और उसके तीन साथी थे.
उन्नाव: पीएम मोदी ने की प्राथमिक विद्यालय का नवीनीकरण करने वाले प्रवासी मजदूरों की सराहना