उन्नाव :जिले की सदर कोतवाली पुलिस को मोबाइल टावरों से केबल चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. कोतवाली पुलिस ने इस छुट्टन नाम के चोर को सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित अब्बासपुर के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं अभियुक्त के पास से अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुए हैं.
उन्नाव पुलिस ने टॉवर केबल चोर को किया गिरफ्तार - मोबाइल टावरों से केबल चोरी
उन्नाव के सदर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल टावरों से केबल चोरी करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसके खिलाफ जिले के कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं.
दरअसल गिरफ्तार अभियुक्त छुट्टन मोबाइल टावरों से केबल चोरी करने का शातिर अपराधी है. केबल चोरी की कई वारदातों को इसने ने अंजाम दिया था. कई थानों में इस अभियुक्त के खिलाफ चोरी का मुकदमा भी पंजीकृत है. दोस्तीनगर स्थित टॉवर में भी इसने केबल चोरी की थी, जिसके बाद से सदर कोतवाली पुलिस इसकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही थी.
वहीं सदर कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि यह अभियुक्त मोबाइल टावरों से केबल चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था. जिसके बाद आज इसे गिरफ्तार किया गया है. इस अभियुक्त पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आज न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उसे जेल भेजा जाएगा.