उन्नावः जिले की पुलिस ने व्यापारी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड में शामिल तीन आरापियों को पुलिस धर दबोचा है. इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौकाने वाली बात ये आई है कि तीनों की उम्र 25 साल से कम है. इन्होंने बड़े ही शातिराना ढंग से पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया था.
12 मई को हुई थी व्यापारी की हत्या
आपको बता दें बांगरमऊ कस्बा में 12 मई को व्यापारी सतीश गुप्ता की हत्या पुलिस के लिए सरदर्द बन गई थी. पुलिस की टीमें लगातार घटना को लेकर पड़ताल करने में जुटी थीं. कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को लोकल इंटेलीजेंस और सर्विलांस की मदद से आरोपी के घटनास्थल पर मौजूद होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने 24 साल के आरोपी कीर्तिमान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने जुर्म को कबूल करते हुए सारी सच्चाई पुलिस को बयां कर दी. वहीं आरोपी ने घटना को अंजाम देने में अपने दो और साथियों के होने की बात कबूल की है. जिसके बाद आरोपी के दोनों साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.