उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में पुलिस की दबंगई, दरवाजा तोड़ घरों में घुस महिलाओं से कर रही अभद्रता - उन्नाव में पुलिस की दबंगई

उन्नाव में किसानों पर पुलिस का अत्याचार थम नहीं रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस रात को घरों में घुसकर किसानों को गिरफ्तार कर रही है. साथ ही महिलाओं ने भी पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया है.

पुलिस ने महिलाओं के साथ की अभद्रता.

By

Published : Nov 21, 2019, 11:26 PM IST

उन्नाव:ट्रांस गंगा सिटी में भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को बेरहमी से पीटने वाली पुलिस अब दबंगई पर उतर आई है. पुलिस रात को गांव में घुसकर किसानों पर फर्जी मुकदमे लिखकर उनकी गिरफ्तारी के लिए घरों में दबिश दे रही है. गांव की महिलाओं का आरोप है कि पुलिस दरवाजा तोड़ घरों में घुसकर हमारे साथ अभद्रता कर रही है. ऐसे में गांव में दहशत का माहौल हैं, लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है.

पुलिस ने महिलाओं के साथ की अभद्रता.

राजीनामे का दबाव बना रही है पुलिस
ग्रामीणों का कहना है कि जब हम लोग अपनी जमीन का मुआवजा मांग रहे थे तो पुलिस वालों ने हम पर लाठियां चलाईं. इसके बाद पुलिस वाले हम किसानों पर राजीनामे का दबाव बना रही है.

दरवाजे तोड़ घरों में घुस रहे हैं पुलिसवाले
गांव की महिलाओं का कहना है कि पुलिस रात में दरवाजे तोड़कर घरों में घुसकर फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही है. साथ ही महिलाओं के साथ अभद्रता कर रही है. फिलहाल इस मामले पर पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- पुलिस से परेशान किसान घर छोड़ कर जाने के लिए मजबूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details