उन्नाव:जिले के शुक्लागंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित नमामि गंगे घाट पर अनुच्छेद 370 के जम्मू कश्मीर से हटाए पर लोगों ने खुशी जाहिर की. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और आतिशबाजी कर जश्न मनाया. इसी मौके पर लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत कर कहा कि भारत जल्द विश्व गुरु बनने वाला है.
उन्नाव में अनुच्छेद 370 हटाये जाने पर लोगों ने होली के साथ मनाई दीवाली
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर लोगों ने सरकार की जमकर तारीफ की. यही नहीं लोगों ने घाटों पर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी.
अनुच्छेद 370.
घाटों पर लोगों ने मनाया जश्न -
- जिले में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370, 35 A हटने पर सावन के महीने में होली और दिवाली जैसा माहौल दिखा.
- उन्नाव के गंगा घाटों पर देर शाम लोगों ने जमकर जश्न मनाया.
- यहां लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और बधाई दी.
- लोगों ने आतिशबाजी करके खुशी जाहिर की.
- केंद्र सरकार के फैसले की देशभर में जमकर तारीफ हो रही है.
- लोगों ने होर्डिंग बैनर के माध्यम से अखण्ड भारत का सपना साकार करने के लिए सरकार को बधाई दी .