उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: लाॅकडाउन के दौरान हो रही समस्याओं और जरूरतों को इन नंबरों पर करा सकते हैं दर्ज

उन्नाव जिले में मंडलायुक्त लखनऊ के निर्देशानुसार 24 घंटे संचालित होने वाले कन्ट्रोल रूम नंबर स्थापित किेए गए हैं. इस नंबर पर लोग अपनी दैनिक आवश्यक वस्तुओं को नोट कराकर अपने घर मंगा सकते हैं.

मण्डल आयुक्त लखनऊ की बैठक.
मण्डल आयुक्त लखनऊ की बैठक.

By

Published : Apr 20, 2020, 8:01 AM IST

उन्नाव: लाॅकडाउन की स्थिति में जनपदवासियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए मंडलायुक्त लखनऊ ने कन्ट्रोल रूम नंबर जारी किए हैं. लखनऊ मण्डल कन्ट्रोल रूम नंबर 0522-2618614, मो. 7376152047, 8004601241, 8004669953 है. इन नंबरों पर जनपदवासी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

आयुक्त लखनऊ मण्डल मुकेश मेश्राम के निर्देशा
उन्नाव जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में 24 घंटे सम्पर्क कर सकते हैं. इसमें दैनिक आवश्यक वस्तुओं में फल, सब्जी, दूध, मेडिकल सुविधा, किराना, बिजली, पानी गैस/तेल प्राप्त होने में असुविधा उत्पन्न हो रही हो तो उसका समाधान किया जाएगा.

प्रातः 06ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक मोबाइल नंबर- 9454692334, 7408370820, 8887652846, 9956354880

अपरान्ह 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक मोबाइल नंबर- 9793148777, 7705076819, 9415593582, 8799344153

रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक मोबाइल नंबर- 9415178281, 9956094132, 9415181028, 6386289872 पर अपनी आवश्यक वस्तुओं को नोट करा सकते हैं.

इन सभी मोबाइल नंबरों के अतिरिक्त दूरभाष संख्या-0515-2820707 पर भी आवश्यक सामग्री प्राप्त करने हेतु फोन किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details